परख के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शिका
प्रश्न1 — परख परीक्षा में किस कक्षा के विद्यार्थी शामिल होगे?
उत्तर- परख परीक्षा में केवल कक्षा तीसरी, छठवी और नवमी के विद्यार्थी शामिल होंगे।
------------------------
प्रश्न2 —क्या परख परीक्षा केवल शासकीय विद्यालय के विद्यार्थियों हेतु आयोजित होगी?
उत्तर- राज्य के जिस भी विद्यालय के पास युडाइस कोड है उसमें से किसी भी विद्यालय में आयोजित हो सकती है।
------------------------
प्रश्न3 — क्या ये परीक्षा राज्य के सभी विद्यालय में आयोजित होगी?
उत्तर- राज्य के चुने हुए कुछ विद्यालयों में इस परीक्षा का आयोजन होगा लेकिन किस विद्यालय का चयन हुआ है इसकी जानकारी मुख्या परीक्षा के पूर्व पता चलेगी।
------------------------
प्रश्न4 — मॅाक टेस्ट किन विद्यार्थियों का लिया जावेगा?
उत्तर- विद्यालय के कक्षा 3, कक्षा 6 तथा कक्षा9 के समस्त विद्यार्थियों का मॉक टेस्ट लिया जावेगा तथा सभी को इसमें शामिल कराया जाना अनिवार्य होगा।
------------------------
प्रश्न5 — मॅाक टेस्ट के लिए कौन कौन सी तिथि निर्धारित की गयी है?
उत्तर- मॉक टेस्ट हेतु दिनांक 18 नवंबर, 25 नवंबर और 29 नवंबर की तिथि निर्धारित की गयी है।
------------------------
प्रश्न6 — परख की मुख्य परीक्षा के आयोजन हेतु कौन सी तिथि निर्धारित की गयी है?
उत्तर- परख की मुख्य परीक्षा के आयोजन हेतु 4 दिसंबर 2024 की तिथि निर्धारित की गयी है।
------------------------
प्रश्न7— परख के मॉक टेस्ट और मुख्य परीक्षा के आयोजन हेतु क्या समय निर्धारित किया गया है?
उत्तर- परख के मॉक टेस्ट हेतु प्रात: 11:00 बजे का समय निर्धारित किया गया है लेकिन विद्यालय अपनी सुविधानुसार भी समय निर्धारित कर सकते है परन्तु मुख्य परीक्षा हेतु समय प्रात: 11:00 बजे निर्धारित है इस समय में किसी प्रकार का संसोधन नही किया जाना है सम्पूर्ण राज्य में परख की मुख्य परीक्षा का आयोजन एक साथा प्रात: 11:00 बजे ही होगा।
------------------------
प्रश्न8 — जिनका आधार या पेन नम्बर नही है क्या उन्हे मॉक टेस्ट में शामिल किया जाना है।
उत्तर- जिन विद्यार्थी के पास पेन या आधार नही है मॉक टेस्ट उन सभी का होगा विकल्प प्राप्त होने पर इनकी आनलाईन एण्ट्री की जा सकेगी। परीक्षा मे सभी को शामिल कराया जाना होगा।
------------------------
प्रश्न9 — क्या मॉक टेस्ट हेतु विद्यालय स्तर से प्रश्न पत्र निर्मित किया जाना होगा।
उत्तर- नही, मॉक टेस्ट हेतु प्रश्न पत्र आपकेा प्रेषित किया गया है साथ ही दिये गये लिंक के माध्यम से भी दिनांक 18 नवंबर को आयोजित मॉक टेस्ट हेतु प्रश्न पत्र डाउनलोड कर उपयोग कर सकते हैं।
परख परीक्षा मॉक टेस्ट प्रश्न पत्र कक्षा 3 (हिन्दी माध्यम) हेतु डाउनलोड लिंक
----------------
परख परीक्षा मॉक टेस्ट प्रश्न पत्र कक्षा 6 (हिन्दी माध्यम) हेतु डाउनलोड लिंक
परख परीक्षा मॉक टेस्ट ओएमआर शीट कक्षा 3,6 और 9 हेतु (हिन्दी माध्यम) हेतु डाउनलोड लिंक
----------------
परख परीक्षा मॉक टेस्ट प्रश्न पत्र कक्षा 3 (अंग्रेजी माध्यम) हेतु डाउनलोड लिंक
----------------
परख परीक्षा मॉक टेस्ट प्रश्न पत्र कक्षा 6 (अंग्रेजी माध्यम) हेतु डाउनलोड लिंक
----------------
परख परीक्षा मॉक टेस्ट ओएमआर शीट कक्षा 3,6 और 9 हेतु अंग्रेजी माध्यम हेतु डाउनलोड लिंक
प्रश्न10 — संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी हेतु कोई आधिकारिक पत्र हो तो साझा करें
------------------------
प्रश्न11 — विद्यार्थी का पेन नम्बर कहा से प्राप्त होगा
उत्तर- युडाइस के विद्यार्थी मॉडयुल में Active Students मॉडयुल को क्लिक कर विद्यालय के सभी विद्यार्थी का पेन नम्बर प्राप्त किया जा सकता है।
------------------
प्रश्न14 — अन्य कोई समस्या जिसका निराकरण उपर दर्शाया नही गया है उसके लिए कैसे संपर्क करें।
उत्तर- आप अपने प्रश्न दिये गये लिंक के माध्यम से दर्ज कर देवे तथा इसी पोर्टल का अवलोकन करे इस पोर्टल में सभी जानकारीयां अद्यतन की जाती रहेगी जिससे आपके समस्याओं का यथा संभव समाधान किया जा सके। आपकी समस्या, प्रश्न दर्ज करने हेतु लिंक—
------------------------